Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2019

खेती करने के लिए इस्तेमाल करे सौर ऊर्जा पर चलने वाले पंप

खेती करने के लिए इस्तेमाल करे सौर ऊर्जा पर चलने वाले पंप Quick View बिजली की बचत बिना बिजली के भी चले जादा पावरफुल उर्जा की बचत Dig deep : आयीए दोस्तो अब विस्तार से जानेंगे, जी हां दोस्तों आजकल आपने देखा होगा कि बहुत सारे खेती करने वाले किसानों को खेती के लीए पानी की जरुरत होती है खेती को पानी तो लगता ही है तो उस वक्त में बिजली पर चलने वाले पंप इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि सौर ऊर्जा पर चलने वाले पंप आजकल मार्केट में आ चुके हैं इनका इस्तेमाल बहुत ही बेहतरीन है एक खास बात इसके लिए सरकार की तरफ से रजिस्ट्रेशन भी हो रहा है सरकार इसके लिए प्रोत्साहित कर रही है कि किसान इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें इस पंप की खासियत यह है कि ये बिना बिजली के चलता है और इसे चलानेके लीए बीजली की बिलकुल भी जरूरत नहीं लगती यह सीधा - सीधा सौर ऊर्जा पर चलता है यानी की सुरज की रोशनी पे और बिजली जाने का खतरा भी नही, मतलब समझो कीसान भइयोंको इसक

व्हाट्सएप में आने वाला है डार्क मोड फीचर

Quick View आँखो के लीए अच्छा रात में इस्तेंमाल करने के लीए उपयोगी सींपल डीझाईन और नाईस लुक Image Source : https://cdn.wccftech.com/wp-content/uploads/2018/09/WhatsApp-Dark.jpg Dig Deep व्हाट्सएप हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है लोग सुबह से लेकर रात देर तक व्हाट्सएप यूज करते हैं कभी - कभी तो रात भर चैटिंग करते बैठते हैं तो इसीलिए व्हाट्सएप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जी हां दोस्तों इस में आने वाला है डार्क मोड इसका मतलब की जैसे आपने देखा होगा यूट्यूब में डार्क मोड़ आ चुका है जो कि अगर हम रात में भी वीडियो सर्च करें तो हमारी आंखों को ज्यादा तकलीफ नहीं देता तो इसी तरह से व्हाट्सएप में भी ऐसा ही फीचर आने वाला है Image Source : https://i1.wp.com/www.infoclusters.com/wp-content/uploads/2018/12/WhatsApp-Ofiicial-To-Add-Whatsapp-Dack-Mode-Feature-On-Android-And-iOS.jpg?fit=640%2C373&ssl=1 यह फीचर ऑन करोगे तो व्हाट्सएप की जो पूरी स्क्रीन काली थीम