Quick
View
आँखो के
लीए अच्छा
रात में
इस्तेंमाल करने के लीए उपयोगी
सींपल
डीझाईन और नाईस लुक
Dig
Deep
व्हाट्सएप हमारी
रोजमर्रा की जिंदगी का
एक अहम हिस्सा
बन चुका है
लोग सुबह से
लेकर रात देर
तक व्हाट्सएप यूज
करते हैं कभी-कभी तो रात
भर चैटिंग करते
बैठते हैं तो
इसीलिए व्हाट्सएप ने
एक नया फीचर
लॉन्च किया है
जी हां दोस्तों इस
में आने वाला
है डार्क मोड
इसका मतलब की
जैसे आपने देखा
होगा यूट्यूब में
डार्क मोड़ आ चुका है जो
कि अगर हम
रात में भी
वीडियो सर्च
करें तो हमारी आंखों
को ज्यादा तकलीफ
नहीं देता तो
इसी तरह से
व्हाट्सएप में भी ऐसा ही फीचर आने
वाला है
Image Source : https://i1.wp.com/www.infoclusters.com/wp-content/uploads/2018/12/WhatsApp-Ofiicial-To-Add-Whatsapp-Dack-Mode-Feature-On-Android-And-iOS.jpg?fit=640%2C373&ssl=1
यह फीचर ऑन करोगे तो व्हाट्सएप की
जो पूरी स्क्रीन काली थीम में दीखेगी जितने भी आपके
कांटेक्ट वगैरह है वो
पूरी तरह से
दिख जाएंगे लेकिन
जो टेक्स्ट वगैरह
है जो मैसेजेस है वो ग्रे कलर
में आ जाएंगे
और उनको
पढने के लीए आंखों को ज्यादा
तकलीफ नही होगी
ये उन लोगों
के लीए ज्यादा फायदेमंद है जो देर रात तक व्हाट्सएप पर
चैटिंग करते हैं
या मेसेजस करते रहते है
शायद आगे आपको व्हाट्सएप में
पेमेंट फीचर भी
आने वाला है, जी हा मतलब की आप अपने दोस्तों को मेसेज की तरह ही पेमेंन्ट सेंन्ड
कर सकेंगे बस आपका बँक खाता व्हाटस्ॲप से लींक हो
Comments
Post a Comment